रतिया : राेजगार के मुद्दे को लेकर सामाजिक संगठन करेंगे पैदल यात्रा

रवि गोयल। रतिया
हरियाणा में रोजगार के मुद्दे को लेकर सामाजिक संगठनों की ओर से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना से 27 अक्टूबर को पैदल यात्रा शुरू की जाएगी। 1 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में पैदल यात्रा का समापन किया जाएगा।समाजिक संगठन रोजगार की मांग को लेकर 1 नवंबर को करनाल में बड़ी रैली करेंगे। रतिया में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा में प्रेस वार्ता कर मीडिया को यह जानकारी दी गई। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह का कहना रोजगार देने में फ्लॉप साबित हुई है हरियाणा सरकार, इसी मुद्दे को लेकर 27 अक्टूबर से हरियाणा के उचाना इलाके से 6 सामाजिक संगठनों को साथ लेकर शुरू की जाएगी पैदल यात्रा, 1 नवंबर को करनाल में बड़ी रैली करके किया जाएगा यात्रा का समापन, सरकार से की जाएगी रोजगार देने की मांग। हरियाणा में बढ़ रही बेरोजगारी और रोजगार के मुद्दे को लेकर अब सामाजिक संगठन एकजुट होने लगे हैं। समाजिक संगठनों के द्वारा रोजगार के मुद्दे को लेकर अब 27 अक्टूबर को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना से एक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। यह पैदल यात्रा 1 नवंबर को सीएम मनोहर लाल के विधानसभा क्षेत्र करनाल में जाकर समाप्त होगी और इस दिन एक बड़ी रैली कर सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरा जाएगा। फतेहाबाद में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के द्वारा आज प्रेस वार्ता कर इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी गई। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह ने बताया कि उनका संगठन 6 अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 27 अक्टूबर को रोजगार के मुद्दे को लेकर एक पैदल यात्रा निकाल रहा है जोकि उचाना से शुरू होकर 1 नवंबर को करनाल में खत्म होगी और करनाल में एक बड़ी रैली कर बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में रोजगार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है इसके चलते युवाओं में रोष है और युवा सरकार से रोजगार देने की मांग कर रहे हैं इसी को लेकर यह पैदल यात्रा निकाली जाएगी जिसमें युवा अपना रोष जाहिर करेंगे।