अम्बाला : राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान हो इसके लिए प्रत्येक घर से की गई धनराशि एकत्रित

राजेन्द्र भारद्वाज। अम्बाला
श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान पूरे देश मे 1 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर धन संग्रह किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत में आज बंधु नगर मे टोली प्रमुख ललिता प्रसाद, विपिन खन्ना, दीपक भसीन, सुरेंद्र गर्ग, दीपक शर्मा, विवेक जैन, मास्टर जनक, अनिल कुमार, राजू, युवराज, वरुण कुमार, आकाश कुमार, राहुल ,लक्ष्मण यादव, शिवा ,बाल किशन आदि ने राम मंदिर के लिए धन एकत्रित किया इसमें हर समुदाय के लोग जैसे मोहम्मद कादिर, जॉन, जो बंधु नगर में रहते हैं के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग राम मंदिर के लिए दिया । अयोध्या मे श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ होना पूरे देश के नागरिकों के लिए बड़े गर्व की बात है और यह गर्व हमे 500 वर्षों के संघर्ष के पश्चात मिला है। यह मंदिर हमारे राष्ट्र की ऐतिहासिक धरोहर बनेगा और रामजी सबके हैं सब रामजी के हैं । इसी सोच से राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान हो इसके लिए प्रत्येक घर से धनराशि एकत्रित की गयी है। लोगों में राम मंदिर निर्माण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।