अम्बाला : 38 लाख की ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

सुरेन्द्र भारद्वाज। अम्बाला
अम्बाला पुलिस की आर्थिक अपराध जांच शाखा की टीम ने 38 लाख से अधिक की ठगी के आरोपी समीर खान को सलीमपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मियां माजरा नग्गल निवासी अवतार सिंह ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को 21 जून 2019 को लिखित शिकायत देकर खुलासा किया था कि एक साल पहले फोन पर संपर्क करके उसे 11 हजार 200 रुपए जमा करवाने को कहा गया और इसके बाद बार बार फोन करके उसे पैसे जमा करवाने को बोला गया। इस प्रकार उसने 38 लाख 21 हजार 690 रुपए जमा करवा दिए। लेकिन नंबर बदल बदल कर नए नए अकाउंट में पैसे जमा करवाने की मांग जारी रही। कृपया मेरे पैसे वापिस करवाए जाए। अवतार सिंह की इस शिकायत पर पुलिस स्टेशन नग्गल में 7 अगस्त 2019 को आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच आर्थिक अपराध जांच को सौंपी गई। आर्थिक अपराध जांच शाखा की टीम में शामिल एएसआई रमेश कुमार, हैड काॅन्सटेबल जयपाल, ईएचसी शेर सिंह, लेडी कॉन्सटेबल मोहनी ने दिल्ली के सलीमपुर इलाके से आरोपी समीर खान पुत्र एमडी सकील खान को गिरफ्तार कर लिया है।