अम्बाला : चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

सुरेन्द्र भारद्वाज। अम्बाला
थाना नारायणगढ़ में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम निवासी गांव खानपुर ब्राम्हण थाना पंजोखरा को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता संजीव कुमार निवासी गांव भूरेवाला थाना नारायणगढ़ ने 19 फरवरी 2021 को थाना नारायणगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18/19 फरवरी 2021 की रात्रि गांव भूरेवाला से आरोपी शुभम निवासी गांव खतोली थाना चण्डीमन्दिर जिला पंचकुला, गोली निवासी गांव नटवाल जिला पंचकुला और शुभम निवासी गांव खानपुर जिला पंचकुला ने उसकी ट्राली चोरी कर ली है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।