रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने वाइस चांसलर कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

रिंकू परमार। रोहतक
छात्राओं ने ऑनलाइन ऑफलाइन परीक्षा लेने की प्रशासन से की मांग करने के साथ ही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्रावास और लाइब्रेरी को खोलने की डिमांड रखी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रजिस्टर प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र छात्राओं की मांगों को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राओं का कहना कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांगों को मानने का 2 दिन का आश्वासन दिया है अन्यथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय वाइस चांसलर कार्यालय के समक्ष छात्र दोबारा प्रदर्शन करेंगे।