नांगल चौधरी : शौचालय के पैसे लेने के बावजूद निर्माण न करने वाले 43 लोगों पर कार्रवाई की सिफारिश

गुलशन कुमार। नांगल चौधरी
स्वस्थ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 2 किस्तों में 14 हजार की सहायता राशी दी जाती है। इसके लिए आवेदन कर्ता को नगर परिषद और नगर पालिका में आवेदन करना होता है जिसमें 7 हजार शौचालय बनाने का कार्य आरंभ करने से पहले और बाकी 7 हजार शौचालय कार्य पूर्ण होने के उपरांत दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए नांगल चौधरी शहरी क्षेत्र के 1164 लोगों ने अप्लाई किया था। इनमें से 43 लोगों ने पैसे तो ले लिए लेकिन शौचालय निर्माण नहीं करवाया। नगरपालिका की ओर से उन्हें नोटिस भी भेजा गया लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के बाद नगर पालिका नांगल चौधरी ने स्थानीय पुलिस को शिकायत भी दी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। ततपश्चात यह मामला जिला नगर आयुक्त के समक्ष रखा है। मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला नगर आयुक्त डॉ. जेके आभीर ने इस पर कड़ी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेज इन 43 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है। नांगल चौधरी नगर पालिका में यह मामला सामने आने के बाद अब जिले के अन्य नगर पालिका ने भी शौचालय निर्माण के लिए ली गई राशि वालों की जांच में जुट गई है और एक टीम बना सर्वे किया जा रहा है।