रेवाड़ी : सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेहड़ी चालकों में भारी रोष

- पहले से धंधा मंदा, ऊपर से महंगाई ने तोड़ी कमर
राजकुमार। रेवाड़ी
लगातार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से गरीब रेहड़ी लगाने वालों का एक तरह से जीना मुहाल हो गया है। बढ़ती कीमतों के कारण जहां उनके मुनाफे का मार्जन कम हो गया है वहीं सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। एक बार फिर 25 रुपए की वृद्धि ने आम जनता के रसोई का बजट बिगाड़ने का काम तो किया ही है इसका असर उन रेहड़ी वालों पर ज्यादा पड़ा है जो सड़कों के दोनों ओर रेहड़ी लगाकर खान पान की चीजें बेचते हैं। सभी रेहड़ी वालों का कहना है कि लगातार सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन लाभ कम हो रहा है। रेहड़ी पर लगने वाली सभी चीजों के दाम यथावत ही हैं। उनका कहना है कि पहले से ही मंदा था ऊपर से सिलेंडरों की बढ़ोतरी ने उनकी एक तरह से कमर तोड़ दी है। जनवरी के महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में 100 का उछाल आया था, इससे पहले 25 फरवरी को भी कीमत में उछाल आया । पहले 4 फरवरी को 25 व 14 फरवरी को 50 कीमतों में बढ़ोतरी हुई। 25 फरवरी को इससे पहले 25 की बढ़ोतरी हुई। अकेले फरवरी माह में गैस का दाम 100 बढ़ गया पिछले 1 महीने में चौथी बार गैस सिलेंडर का दाम बढ़ना व 14.2 किलोग्राम वाले नान सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम में वृद्धि होने से सिलेंडर का दाम 821 रु हो गया है जिससे आम जनता के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है। डीजल पेट्रोल के बढते दामो ने आमजन को पूरी तरह से तबाह किया हुआ है जिसके दामों में हो रही बढ़ोतरी से पहले ही आम जनता परेशान थी इसके ऊपर से रसोई गैस में बढ़ोतरी कर के गरीब आदमी को महंगाई के बोझ तले दबाने का काम किया है।